MP News: कटनी में चलती बस से निकला धुआं तो यात्रियों में मचा हड़कंप, ट्रैफिक पुलिस ने बस जब्त कर की कार्रवाई

When smoke came out of the moving bus, there was panic among the passengers

चलती
में
बस
सुलगी
आग

विस्तार

कटनी
के
जगन्नाथ
चौक
फ्लाईओवर
ब्रिज
पर
एक
डबल
डेकर
लग्जरी
बस
में
अचानक
धुआं
उठने
से
यात्रियों
में
हड़कंप
मच
गया।
घटना
के
दौरान
बस
में
सवार
यात्री
अपनी
जान
बचाने
तत्काल
बाहर
निकलकर
भागे।


विज्ञापन

Trending
Videos

घटना
की
जानकारी
मिलते
ही
ट्रैफिक
टीआई
राहुल
पांडे
अपने
स्टाफ
के
साथ
मौके
पर
पहुंचे
और
यात्रियों
की
सुरक्षा
सुनिश्चित
करते
हुए
बस
को
किनारे
करवाया।
बताया
जा
रहा
है
कि
न्यू
लोक
सेवा
की
डबल
डेकर
लग्जरी
बस
(क्रमांक
MP09-DW-0928)
कटनी
से
इंदौर
जा
रही
थी।
बस
में
अचानक
चिंगारी
उठने
से
वायर
में
आग
लग
गई
और
बस
पूरी
तरह
धुएं
से
भर
गई।


विज्ञापन


विज्ञापन

बस
में
सवार
यात्रियों
के
अनुसार,
घटना
के
वक्त
बस
में
करीब
25
लोग
मौजूद
थे।
एक
महिला
यात्री
ने
बताया
कि
वह
अपने
पति
और
बच्चों
के
साथ
कटनी
से
इंदौर
जा
रही
थीं।
जैसे
ही
बस
चांडक
चौक
ब्रिज
पर
पहुंची,
लाइट
बंद
हो
गई
और
पूरे
कैबिन
में
धुआं
फैल
गया।
यह
देख
सभी
यात्री
घबराकर
बस
से
बाहर
निकल
गए।


फायर
ब्रिगेड
ने
बुझाई
आग,
बस
जब्त

ट्रैफिक
टीआई
राहुल
पांडे
ने
बताया
कि
सूचना
मिलते
ही
मौके
पर
पहुंचे
और
यात्रियों
को
सुरक्षित
स्थान
पर
पहुंचाया।
इसके
बाद
फायर
ब्रिगेड
की
गाड़ी
बुलाकर
आग
पर
काबू
पाया
गया।
जांच
में
पता
चला
कि
बस
में
ओवर
लोडिंग
और
ओवर
लाइटिंग
के
कारण
शॉर्ट
सर्किट
हुआ
था।
इसे
बस
संचालक
की
लापरवाही
मानते
हुए
बस
को
जब्त
कर
यातायात
थाने
में
खड़ा
करवा
दिया
गया
है।
इस
मामले
में
संबंधित
के
खिलाफ
कार्रवाई
की
जाएगी।
 

चलती में बस सुलगी आग