Damoh News: दमोह जबलपुर हाईवे पर मवेशी को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक

Damoh News: दमोह जबलपुर हाईवे पर मवेशी को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक
While trying to save cattle on Damoh Jabalpur Highway, a car collided with a tree

पेड़
से
टकराई
कार

विस्तार

दमोह
जबलपुर
स्टेट
हाईवे
पर
सोमवार
दोपहर
एक
मवेशी
को
बचाने
के
प्रयास
में
कार
अनियंत्रित
हो
गई और
सड़क
किनारे
लगे
पेड़
से
टकरा
गई। हादसे
में कार
बुरी
तरह
क्षतिग्रस्त
हो
गई,
गनीमत
रही
कि
कार
चालक
सिग्रामपुर
निवासी
गोलू
साहू
को
मामूली
चोट
आई।



दमोह
के
जबेरा
थाना
क्षेत्र
के
सिंग्रामपुर
और गुबरा
के
बीच
यह
हादसा
हुआ।

जानकारी
के
अनुसार
गोलू
साहू
अपनी
कार
से
निजी
काम
के
लिए
गुबरा
गए
थे।
वहां
से
लौटते
समय
अचानक
से
उनकी
कार
के
सामने
मवेशी

गए
और
उन्हें बचाने
के
चक्कर
में
अनियंत्रित
कार
पेड़
से
टकरा
गई।
हादसा
इतना
खतरनाक
था
कि
कार
के
परखच्चे
उड़
गए।
गनीमत
रही
कि
इस
खतरनाक
हादसे
में
कार
चालक
गोलू
साहू
बाल
बाल
बच
गए,
उन्हें
सिर्फ
मामूली
चोटें
आई
थी।
जिन्हें
इलाज
के
लिए
कटंगी
स्वास्थ्य
केंद्र
ले
जाया
गया
और प्राथमिक
उपचार
के
बाद
डाक्टरों
ने
वापस
घर
भेज
दिया
था। 

बता
दें
सिग्रामपुर
पूरा
जंगली
इलाका
है,
यहां
पूरे
दिन
सैकड़ों
की
संख्या
में
आवारा
मवेशी
सड़क
पर
बैठे
रहते
हैं।
दिन
में
वाहन
चालक
किसी
तरह
निकल
जाते
हैं,
लेकिन
रात
में
इन
मवेशियों
को
सड़क
से
हटाना
पड़ता
है।
इस
मार्ग
पर
सबसे
ज्यादा
हादसे
सिग्रामपुर
के
समीप
ही
होते
हैं।


विज्ञापन


विज्ञापन