प्रदेश
के
छिंदवाड़ा
जिले
में
एक
दिल
दहलाने
वाली
घटना
सामने
आई
है।
एक
पत्नी
ने
अपने
शराबी
पति
को
रास्ते
से
हटाने
के
लिए
ऐसी
खौफनाक
साजिश
रची
कि
सुनकर
रोंगटे
खड़े
हो
जाएं।
मोहखेड़
थाना
क्षेत्र
के
उमरानाला
चौकी
अंतर्गत
पत्नी
कांता
बाई
ने
अपने
भतीजे
और
दामाद
के
साथ
मिलकर
पति
अशोक
धुर्वे
(55)
की
गला
घोंटकर
हत्या
कर
दी
और
शव
को
खेत
की
मेड़
पर
फेंक
दिया।
पुलिस
ने
महज
24
घंटे
में
इस
सनसनीखेज
हत्याकांड
का
पर्दाफाश
कर
तीनों
आरोपियों
को
धरदबोचा।
Trending
Videos
27
अप्रैल
को
लिंगा
बायपास
के
पास
सालीमेटा
गांव
में
खेत
की
नाली
में
एक
90%
सड़ा
हुआ
कंकाल
मिला।
उमरानाला
पुलिस
ने
जांच
शुरू
की
तो
कांता
बाई
ने
शव
की
पहचान
अपने
पति
अशोक
धुर्वे
के
रूप
में
की।
शुरुआत
में
मामला
सामान्य
मौत
का
लगा,
लेकिन
पोस्टमॉर्टम
रिपोर्ट
ने
सनसनी
मचा
दी।
रिपोर्ट
में
गला
घोंटकर
हत्या
की
पुष्टि
हुई
और
गले
में
काली
रस्सी
भी
मिली।
पुलिस
ने
तुरंत
तफ्तीश
तेज
की
और
कांता
बाई
से
पूछताछ
में
सारा
राज
खुल
गया।
विज्ञापन
ये
भी
पढ़ें- मोरडोंगरी
में
अपहरण
की
कोशिश: 14
वर्षीय
बालक
को
बेहोशी
की
दवा
देकर
ले
जा
रहे
थे
बदमाश,
पुलिस
सायरन
सुनकर
भागे
शराब
और
मारपीट
बनी
हत्या
की
वजह
जांच
में
पता
चला
कि
अशोक
धुर्वे
शराब
के
नशे
में
अक्सर
कांता
को
बेरहमी
से
पीटता
था।
कांता
का
गांव
के
ही
राजू
कुडापे
(32)
से
अवैध
संबंध
था।
तंग
आ
चुकी
कांता
ने
अपने
रिश्ते
के
भतीजे
राजू
और
दामाद
जगदीश
उइके
(33)
के
साथ
मिलकर
अशोक
को
ठिकाने
लगाने
की
ठान
ली।
तीनों
ने
साजिश
के
तहत
अशोक
को
पहले
शराब
पिलाई,
फिर
सुनसान
खेत
में
ले
जाकर
रस्सी
से
गला
घोंटकर
उसकी
जान
ले
ली।
हत्या
के
बाद
शव
को
खेत
की
मेड़
में
फेंक
दिया
और
रस्सी
को
मिट्टी
में
दबा
दिया।
ये
भी
पढ़ें- झरने
में
गिर
गई
थी
इस
राजकुमारी
की
22
लाख
की
अंगूठी,
फिर
आदिवासियों
ने
जो
किया,
वह
देखकर
हो
गईं
भावुक
मोबाइल
ने
खोली
पोल
हत्या
के
बाद
कांता
ने
अशोक
का
मोबाइल
राजू
के
घर
में
छिपा
दिया।
लेकिन
पुलिस
की
साइबर
सेल
ने
मोबाइल
को
ट्रैक
कर
राजू
को
हिरासत
में
लिया।
सख्त
पूछताछ
में
राजू
टूट
गया
और
उसने
पूरी
साजिश
उगल
दी।
पुलिस
ने
हत्या
में
इस्तेमाल
बाइक,
मोबाइल
और
रस्सी
बरामद
कर
ली।
तीनों
आरोपी
सलाखों
के
पीछे,
पुलिस
को
इनाम
29
अप्रैल
को
कांता
बाई,
राजू
कुडापे
और
जगदीश
उइके
को
गिरफ्तार
कर
न्यायालय
में
पेश
किया
गया,
जहां
से
उन्हें
जेल
भेज
दिया
गया।
इस
सनसनीखेज
मामले
को
सुलझाने
में
उमरानाला
पुलिस,
मोहखेड़
थाना
और
साइबर
सेल
की
टीम
ने
दिन-रात
एक
कर
दी।
छिंदवाड़ा
एसपी
अजय
पांडे
ने
मामले
के
त्वरित
खुलासे
के
लिए
पुलिस
टीम
को
पुरस्कार
देने
की
घोषणा
की
है।