मंदिर
से
दान
पेटी
चुरा
ले
गई
महिला
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
राजधानी
भोपाल
में
चोरी
की
वारदात
लगातार
बढ़ती
जा
रहे
हैं।
जहां
अभी
तक
घरों
और
संस्थानों
में
चोरी
की
घटनाएं
सामने
आ
रही
थी,
वहीं
अब
एक
मंदिर
में
चोरी
का
मामला
सामने
आया
है।
शाहपुरा
के
गुलमोहर
में
दूरसंचार
कॉलोनी
के
मंदिर
में
एक
महिला
दानपेटी
चुरा
ले
गई।
पुलिस
ने
महिला
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है।
प्रारंभिक
जानकारी
के
अनुसार
महिला
ने
पूरी
वारदात
रेकी
करने
के
बाद
की
थी।
वह
दानपेटी
चुराने
के
लिए
दो
बच्चों
के
साथ
एक
बड़ा
कपड़ा
लेकर
पहुंची
थी।
महिला दानपेटी
को
लेकर
गई
थी,
बाद
में
उसने
दानपेटी
पर
लगा
ताला
तोड़कर
करीब
15
हजार
रुपये
की
राशि
निकलकर
दानपेटी
एक
कबाड़ी
को
बेच
दी
थी।
चोरी
की
घटना
सीसीटीवी
में
कैद
हो
गई
थी।
सीसीटीवी
से
मिले
सुराग
के
जरिए
महिला
की
पहचान
हुई।
इसके
बाद
पुलिस
ने
उसे
गिरफ्तार
कर
लिया।
पुलिस
उससे
पूछताछ
कर
रही
है।
घटना
14
मई
की
दोपहर
डेढ़
बजे
की
है।
कॉलोनी
वासियों
का
आरोप
है
कि
शिकायत
के
बावजूद
पुलिस
ने
छह
दिन
जांच
के
बाद
20
मई
को
प्रकरण
दर्ज
किया।
इसके
बाद
महिला
की
तलाश
शुरू
की
गई।
कबाड़ी
को
भेज
दिया
था
दान
पेटी
पुलिस
महिला
को
गिरफ्त
में
लेकर
लगातार
पूछताछ
कर
रही
है।
पुलिस
द्वारा
दी
गई
जानकारी
के
अनुसार
शाहपुरा
इलाके
की
दूरसंचार
कालोनी
में
हनुमान
मंदिर
है।
इस
मंदिर
में
एक
महिला
दो
बच्चों
के
साथ
पहुंची
और
दानपेटी
समेत
अन्य
सामान
चुरा
लिया।
सीसीटीवी
में
नजर
आ
रहा
है
कि
साढ़े
तीन
मिनट
में
महिला
ने
पूरी
वारदात
को
अंजाम
दे
दिया।
मंदिर
में
छोटी
दान
पेटी
भी
रखी
थी,
जिसे
महिला
बड़े
झोले
में
रखकर
ले
गई।
एक
बच्चे
ने
झोला
सिर
में
रखा
और
मंदिर
से
बाहर
निकल
गया।
महिला
भी
मुंह
पर
कपड़ा
बांधकर
बाहर
चली
गई।
इस
मामले
में
पुलिस
ने
महिला
को
हिरासत
में
लेकर
पूछताछ
की।
जिसमें
उसने
दानपेटी
को
कबाड़ी
को
बेचना
बताया।
इसके
बाद
पुलिस
ने
दानपेटी
और
नगद
राशि
जब्त
की।
महिला
हबीबगंज
क्षेत्र
की
रहने
वाली
बताई
जा
रही
है।
इस
घटना
में
कालोनी
के
गेट
का
चौकीदार
भी
एक
घंटे
के
लिए
गायब
मिला
था।
विज्ञापन
विज्ञापन