Year Ender 2024: साल 2024 में ग्वालियर ने लिखी तरक्की की नई इबारत, लेकिन कई घटनाएं दिल झकझोर गई

Year Ender 2024 Gwalior wrote new chapter of progress in year 2024 but many incidents shook heart

ग्वालियर
किला


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

साल
2024
में
ग्वालियर
ने
तरक्की
की
नई
इबारत
लिखी। लेकिन
कई
घटनाएं
दिल
झकझोर
गई
और
टर्मिनल
भवन
का
उद्घाटन
और
शंकरपुर
स्टेडियम
में
शहर
को
नई
पहचान
दी।
लंबे
इंतजार
के
बाद
मेमू ट्रेन
ग्वालियर
से
कैलारस
तक
पहुंची
और
T-20
मैच
में
खेल
प्रेमियों
का
उत्साह
बढ़ाया।
हालांकि,
यह
साल
डिजिटल
ठगी के
मामले
में
भी
सुर्खियों
में
रहा।
इसमें
साथ
ही
प्रशासनिक
चूक
और
हादसे
ने
शहर
को
झकझोर दिया।
इस
साल
ग्वालियर
ने
कई
अपनों
को
खोया,
इसमें
सबसे
प्रमुख
नाम
केंद्रीय
मंत्री
ज्योतिरादित्य
सिंधिया
की
मां
माधवी
राजी
सिंधिया
का
जाना
रहा।


विज्ञापन

Trending
Videos


40
साल
बाद
पहली
बार
देखा
ऐसा
कहर

ग्वालियर
में
40
साल
बाद
आठ सितंबर
को
मुराद
नदी
ने
ऐसा
रौद्र
रूप
दिखाया
कि
सिरोल
और
अरावली
पुल
पानी
में
डूब
गए।
इसके
अलावा
ग्वालियर
जिले
की
डबरा
और
भितरवार
इलाके
में
कई
गांव
ऐसे
थे,
जो
पानी
में
पूरी
तरह
टापू
बन
गए
और
ऐसे
इलाकों
में
लोगों
के
घर
और
अनाज
पूरी
तरह
बर्बाद
हो
गए।
बाढ़
से
ऐसे
हालत
हो
गए
कि
पिछले
एक
सप्ताह
तक
लोग
घरों
की
छत
पर
पानी
उतरने
का
इंतजार
करते
रहे।


विज्ञापन


विज्ञापन


जो
यादों
में
रहेंगे

साल
2024
सिंधिया
परिवार
के
लिए
काफी
दुख
देकर
गई
है।
सिंधिया
परिवार
की
मुखिया
और
केंद्रीय
मंत्री
ज्योतिरादित्य
सिंधिया
की
मां
माधवी
राजे
का
निधन
हो
गया।
वह
लंबे
समय
से
बीमार
चल
रही
थी
और
इलाज
के
दौरान
उन्होंने
दम
तोड़
दिया।
उन्हें
श्रद्धांजलि
देने
के
लिए
देश
भर
से
नेता आए।


ग्वालियर
में
ऐसे
हादसे
जिन्होंने
झकझोर
दिया

27
जनवरी
को
एक
प्रॉपर्टी
डीलर
जितेंद्र
पत्नी
और
बेटी
अपने
घर
में
फांसी
की
फंदे
पर
लटके
मिले।
वहीं,
25
सितंबर
को
ठेकेदार
नरेंद्र
चौहान
ने
पत्नी
सीमा
और
बेटे
की
हत्या
कर
आत्महत्या
कर
ली
थी।
पत्नी
ने
हाथ
पर
लिखा
मेरा
भाई
मेरी
मौत
का
जिम्मेदार
है।
पुलिस
अभी
इस
मामले
की
जांच
पड़ताल
कर
रही
है।

ग्वालियर
में
14
साल
बाद
मिला
अंतरराष्ट्रीय
मैच,
T-20
में
भारत
जीता

ग्वालियर
के
शकरपुर
इलाके
में
बने
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
मैच
स्टेडियम
में
छह अक्तूबर
को
मैच
का
आयोजन
हुआ।
इस
T-20
मैच
में
भारत
ने
बांग्लादेश
को
बड़े
अंतराल
से
हराया
और
ग्वालियर
ने
अपना
स्वर्णिम
इतिहास
बरकरार
रखा।
इसके
अलावा
ग्वालियर
एयरपोर्ट
की
नई
टर्मिनल
का
निर्माण
मात्र
16
माह
में
हुआ,
जो
देश
की
तेजी
से
हो
रहे
विकास
का
प्रतीक
है।
16
मार्च
को
देश
के
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
इसका
उद्घाटन
किया।
इस
उद्घाटन
के
दौरान
सिंधिया
ने
प्रदेश
में
नए
एयरपोर्टों
और
हवाई
सेवा
को
फैलाने
का
एलान
किया।