Harda: ‘मेरी पत्नी चाहिए…कोई तो मदद करो’…लिखी हुई तख्ती लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा शख्स; क्या है मामला?


मध्य
प्रदेश
के
हरदा
जिले
में
मंगलवार
को
एक
अनोखा
मामला
सामने
आया।
यहां
हाथों
में
अपनी
पत्नी
को
ढूंढने
की
तख्ती
लिए
एक
युवा
जिला
कलेक्टर
के
पास
गुहार
लगाने
पहुंचा
था।
जिसके
हाथों
की
तख्ती
में
लिखा
था,
‘मुझे
मेरी
पत्नी
चाहिए…कोई
तो
मदद
करो’।
दअरसल
यह
युवा
जिले
के
खिरकिया
नगर
का
रहने
वाला
है,
जिसने
प्रेम
विवाह
किया
था,
लेकिन
अब
उसका
आरोप
है
कि
बीते
2
माह
से
उसकी
पत्नी
गायब
है।
जिसका
किसी
ने
अपहरण
कर
लिया
है।

उसे
शक
है
कि
उसके
प्रेम
विवाह
करने
से
लड़की
के
परिजन
नाराज
थे।
जिसके
चलते
उन्होंने
ही
उसकी
पत्नी
का
अपहरण
कर
उसे
कहीं
छुपा
दिया
है।
जिसको
लेकर
उसने
पुलिस
से
भी
कई
बार
शिकायत
की
है।
क्योंकि
उन्हीं
लोगों
ने
उसकी
पत्नी
को
वापस
ले
जाने
की
धमकी
भी
उसे
दी
थी,
लेकिन
उसकी
फरियाद
पर
पुलिस
उसकी
कोई
मदद
नहीं
कर
रही
है।
इसलिए
अब
वह
अपनी
फरियाद
इस
तरह
से
तख्ती
पर
लिखकर
जिला
कलेक्टर
को
सुनाने
पहुंचा
था।

बता
दें
कि हरदा
जिले
के
खिरकिया
नगर
के
रामनगर
क्षेत्र
में
रहने
वाला
एक
युवा
धर्मेन्द्र
नागराज
बीते
दो
माह
से
अपनी
19
वर्षीय
पत्नी
यशवी
नागराज
की
तलाश
कर
रहा
है।
धर्मेन्द्र
का
आरोप
है
कि
21
फरवरी
2025
को
सुबह
करीब
9
बजे
वह
और
उसके
माता-पिता
मजदूरी
पर
गए
हुए
थे।
इस
दौरान
कुछ
अज्ञात
लोग
उसकी
पत्नी
का
अपहरण
कर
ले
गए।
उसने
यशवी
से
लव
मैरिज
की
थी।
इस
बात
से
उसकी
पत्नी
के
परिजन
नाराज
थे
और
उसे
कई
बार
धमकी
दे
चुके
थे
कि
वे
लीग
उसकी
पत्नी
यशवी
को
वापस
ले
जाएंगे।
इस
घटना
के
बाद
धर्मेन्द्र
ने
छीपाबड़
थाने
में
पत्नी
की
गुमशुदगी
की
रिपोर्ट
भी
दर्ज
कराई
थी,
लेकिन
पुलिस
ने
इस
मामले
को
गंभीरता
से
नहीं
लिया।


पढ़ें: बांधवगढ़
टाइगर
रिजर्व
में
वनकर्मियों
को
मिला
आधुनिक
तकनीक
का
प्रशिक्षण,
वन
सुरक्षा
को
मिलेगी
नई
उड़ान  
 

वहीं
धर्मेन्द्र
का
कहना
है
कि
उसने
सीएम
हेल्पलाइन
और
पुलिस
अधीक्षक
कार्यालय
में
भी
कई
बार
शिकायत
की,
लेकिन
अब
तक
कोई
कार्रवाई
नहीं
हुई।
इसलिए
उसने
अपनी
बात
पहुंचाने
के
लिए
इस
तख्ती
का
सहारा
लिया
है।
इस
तख्ती
पर
उसने
अपनी
और
पत्नी
की
फोटो
लगाई
है।
जिस
पर
लिखा
है
कि
मुझे
मेरी
पत्नी
चाहिए।
कोई
तो
मेरी
मदद
करो।
जिसे
लेकर
वह
मंगलवार
को
जनसुनवाई
में
कलेक्टर
के
सामने
पहुंचा
था।
उसे
उम्मीद
है
कि
जिला
प्रशासन
इस
मामले
में
हस्तक्षेप
कर
उसकी
पत्नी
को
उसे
वापस
दिलवा
सकता
है।