अखिलेश यादव बोले: संविधान के मंथन में रक्षकों और भक्षकों के बीच है चुनाव, जनता वोट डालकर करेगी भाजपा की धुलाई May 8, 2024 by cntrks प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव संविधान के रक्षकों और भक्षकों के बीच है। एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं, लोग संविधान को बदलना चाहते हैं, उनको जनता बदल देगी।