अब तो शादी के नाम से डर लगता है: आठ साल की प्रताड़ना के बाद पति से तलाक लेने वाली इंजीनियर उर्वी का छलका दर्द April 30, 2024 by cntrks ससुराल वालों की प्रताड़ना के चलते तलाक लेने के बाद पिता के घर पहुंची इंजीनियर उर्वी को अब शादी नाम से डर लगता है। कहती हैं कि जो मैंने आठ साल झेला, भगवान न करे कोई और बेटी ऐसे दुख से गुजरे।