‘अमेठी, रायबरेली या..’: क्या कांग्रेस देगी लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी को मौका? सपा इस सीट पर दे सकती है साथ March 26, 2024 by cntrks भाजपा ने रविवार की रात 111 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। पांचवीं सूची में सबसे सनसनीखेज निर्णय फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी की पीलीभीत सीट से कटना था। लंबे समय से वरुण गांधी के टिकट को लेकर चल रही रस्साकशी भी खत्म हो गई।