अलीगढ़-पलवल हाईवे का निर्माण शुरू: 33 किलोमीटर का बाईपास, एक फ्लाई ओवर, तीन अंडर पास और बनेगी सर्विस रोड 3 months ago by cntrks पलवल-टप्पल-अलीगढ़ (पीटीए) नेशनल हाईवे 334 डी का निर्माण शुरू हो गया है। तीन कंपनियां मिलकर 33 किलोमीटर का बाईपास, एक फ्लाई ओवर और तीन अंडर पास के साथ सर्विस रोड निर्माण कराएंगी।