इलाहाबाद विवि : संघटक महाविद्यालयों में पीजी के 15 पाठ्यक्रम होंगे बंद, आवंटित सीटों के मुकाबले कम हैं छात्र May 15, 2024 by cntrks इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के संघटक महाविद्यालयों में परास्नातक (पीजी) के जिन विषयों में आवंटित सीटों के मुकाबले छात्र-छात्राओं की संख्या आधे से कम है, वहां नए सत्र से संबंधित पाठ्यक्रम को हटाया जा रहा है।