एआई डीपफेक से ठगी: कानपुर आईआईटी में पढ़ रहे बेटे की आवाज का इस्तेमाल कर मां से ठग लिए 40 हजार April 11, 2024 by cntrks कानपुर में एआई डीपफेक से ठगी का एक और मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने एआई डीपफेक की मदद से इस बार आईआईटी से इंजीनियरिंग कर रहे छात्र की आवाज में उसकी मां को व्हाट्सएप कॉल कर 40 हजार रुपये हड़प लिए।