कन्नौज हादसा: मलबे में जब कोई दबा नहीं मिला तो जवानों की दूर हो गई 12 घंटे की थकान, चेहरे पर छाई खुशी

कन्नौज हादसा: मलबे में जब कोई दबा नहीं मिला तो जवानों की दूर हो गई 12 घंटे की थकान, चेहरे पर छाई खुशी
रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन भवन का लिंटर गिरने के बाद मलबा हटाने में 16 घंटे लग गए। शुरूआत के चार घंटे में नगर पालिका के 50 कर्मचारी और लोगों ने किसी तरह मलबा हाटाकर 26 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया था।