कन्नौज हादसा: मलबे में जब कोई दबा नहीं मिला तो जवानों की दूर हो गई 12 घंटे की थकान, चेहरे पर छाई खुशी 5 hours ago by cntrks रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन भवन का लिंटर गिरने के बाद मलबा हटाने में 16 घंटे लग गए। शुरूआत के चार घंटे में नगर पालिका के 50 कर्मचारी और लोगों ने किसी तरह मलबा हाटाकर 26 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया था।