कोर्ट का फैसला: भूत-प्रेत के शक में ससुर की जान लेने वाली बहू को उम्रकैद, 10 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका 5 months ago by cntrks अभियोजन पक्ष के मुताबिक हाथीनाला थाना अंतर्गत हथवानी के साओडीह गांव निवासी राम हुलास ने 28 अगस्त 2021 को थाने तहरीर देकर पिता हरी प्रसाद की हत्या का आरोप लगाया था।