गाजियाबाद में जुल्म की इंतेहा: घरेलू सहायिका को बंधक बनाकर पिटाई, एक साल से मालकिन ढा रही थी सितम; ऐसे बची जान March 26, 2024 by cntrks दिल्ली से सटे गाजियाबाद की एक सोसाइटी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग घरेलू सहायिका को मकान मालिक द्वारा बंधक बनाकर पीटा गया है। बचपन बचाओ आंदोलन संस्था ने उसे बचाया।