चर्चा में समोसा: मुरादाबाद में रोज एक करोड़ का कारोबार, शौकीन बोले- जायका नहीं… संस्कृति का हिस्सा भी

चर्चा में समोसा: मुरादाबाद में रोज एक करोड़ का कारोबार, शौकीन बोले- जायका नहीं… संस्कृति का हिस्सा भी
मुरादाबाद में करीब 17 लाख की आबादी के बीच समोसे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। शहर में लगभग 2200 समोसा दुकानें हैं, जहां रोजाना करीब 10 लाख समोसे बिकते हैं। सोशल मीडिया पर भी इन दिनों समोसा ट्रेंड में है।