चुनावी मुद्दा: गोंडा में पैनी है मुद्दों की धार, साल-दर-साल इंतजार के बाद भी कुछ नहीं हो पाया, एक रिपोर्ट

चुनावी मुद्दा: गोंडा में पैनी है मुद्दों की धार, साल-दर-साल इंतजार के बाद भी कुछ नहीं हो पाया, एक रिपोर्ट
चुनाव में मुद्दों को लेकर मैदान में उतरने वाले महारथियों की इस बार भी अग्निपरीक्षा है। गोंडा लोकसभा क्षेत्र में तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिन पर साल-दर-साल कुछ नहीं हो पाया। नतीजा, जस का तस है। यहां मुद्दों की धार पैनी है।