चुनावी शोर में दब गए चर्चित मामले: वकील की मौत…तो पूर्व मंत्री के पौत्र पर दर्ज है हत्या की कोशिश का मुकदमा May 9, 2024 by cntrks ताजनगरी आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में अधिवक्ता सुनील शर्मा की अपार्टमेंट से गिरकर मौत का मामला हो या फिर शाहगंज में पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पौत्र दिव्यांश पर हत्या की कोशिश का मुकदमा, दोनों ही शहर के चर्चित मामलों में शुमार हैं