चोरों का दुस्साहस: BHU अस्पताल से बाइक चुराकर बिहार में बेचते थे, 15 वाहन और असलहे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

चोरों का दुस्साहस: BHU अस्पताल से बाइक चुराकर बिहार में बेचते थे, 15 वाहन और असलहे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान मिर्जापुर के जमालपुर थाना के बहुआरे गांव के संजय खरवार और बिहार के कैमूर भभुआ के चांद थाना के सिहोरिया गांव के कन्हैया सिंह व दीपक कुमार के रूप में हुई है।