चोरों का दुस्साहस: BHU अस्पताल से बाइक चुराकर बिहार में बेचते थे, 15 वाहन और असलहे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार April 4, 2024 by cntrks आरोपियों की पहचान मिर्जापुर के जमालपुर थाना के बहुआरे गांव के संजय खरवार और बिहार के कैमूर भभुआ के चांद थाना के सिहोरिया गांव के कन्हैया सिंह व दीपक कुमार के रूप में हुई है।