छह मौतें…कैंचीधाम का आखिरी सफर: सचिन की मौत की खबर सुन मां ने कहा- कॉल फर्जी है; पत्नी का वादा तोड़ गए विपिन May 15, 2024 by cntrks यूपी की हापुड़ जिले में नेशनल हाईवे 09 पर ब्रजघाट के गांव अल्लाबख्शपुर टोल के पास सोमवार रात करीब 12 बजे टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर पार करते हुए दूसरी तरफ जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।