छांगुर का मेरठ कनेक्शन: बदर अख्तर की कुंडली खंगाल रही एटीएस, दूसरे धर्म की युवती को ले गया था जाल में फंसाकर 1 month ago by cntrks Meerut News: मूल रूप से किदवई नगर के रहने वाले बदर अख्तर का कनेक्शन छांगुर बाबा से निकल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं युवती के परिजनों को भी बरामदगी होने की उम्मीद जगी है।