ठाकुरद्वारा बवाल: लोकेश को दी गई श्रद्धांजलि… अस्थियां गंगा में विसर्जित, परिजनों ने नहीं ले सकी बयान पुलिस 11 months ago by cntrks गांव तरफ दलपत में रविवार को लोकेश के आवास पर उसके तीजे की रस्म अदा की गई। इसमें काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर लोकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजनों ने हरिद्वार ले जाकर लोकेश की अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर दिया।