डिफेंस कॉरिडोर: अलीगढ़ की धरती से हवाई रक्षा उत्पाद भरेंगे उड़ान, पांच फैक्टिरयां करेंगी काम 6 months ago by cntrks अब अलीगढ़ की धरती पर रक्षा उत्पादों के साथ साथ हवाई रक्षा उत्पाद भी तैयार होंगे। हवाई जहाज में उड़ते समय आग निकालने वाले इग्राइटर, रक्षा जहाजों के उपकरण, ड्रोन, और फाइटर प्लेन के कलपुर्जे बनाए जाएंगे।