दीवार गिरने से दो की मौत: मलबे में दम तोड़ गई जिंदगी, रह गए बस आंसू, गम, गुस्सा और मातम

दीवार गिरने से दो की मौत: मलबे में दम तोड़ गई जिंदगी, रह गए बस आंसू, गम, गुस्सा और मातम
दधेडू में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से ईश्वर (27) और रोहित (17) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगा दिया और हंगामा किया। दोनों की मां रोते हुए बोलीं कि कोई मेरे बेटे को लौटा दे।