दीवार गिरने से दो की मौत: मलबे में दम तोड़ गई जिंदगी, रह गए बस आंसू, गम, गुस्सा और मातम 4 months ago by cntrks दधेडू में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से ईश्वर (27) और रोहित (17) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगा दिया और हंगामा किया। दोनों की मां रोते हुए बोलीं कि कोई मेरे बेटे को लौटा दे।