परिवार में मचा कोहराम: खेलते-खेलते बाथरूम में चला गया मासूम, पानी से भरी बाल्टी में डूबने से बच्चे की जान गई August 31, 2024 by cntrks रामपुर के दढ़ियाल के मोहल्ला मिलक हसन में मासूम खेलते समय बाथरूम में चला गया और पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी। काफी देर बाद उसकी मां ने उसे तलाश किया तो वह बाथरूम में पानी से भरी बाल्टी में बेसुध हालत में पड़ा था।