पिता का कत्ल: बेटे के थे समलैंगिक संबंध… ‘प्यार’ को थप्पड़ मारा तो ले ली बाप की जान, चौंकाने वाला खुलासा May 14, 2024 by cntrks मथुरा के राया थाना क्षेत्र के गांव अयेरा के पास बीती चार मई को बक्से में अधजला शव मिलने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हैं।