पीलीभीत एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी: जंगी एप ने बताया आतंकियों का पता, जानें पंजाब से भागकर क्यों आए पूरनपुर 15 hours ago by cntrks यूपी के पीलीभीत स्थित पूरनपुर इलाके में पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मारे गए तीनों आतंकी 18 दिसंबर की देर रात पंजाब में गुरदासपुर के कलानौर थाने की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर हमला कर फरार हुए थे।