पीलीभीत एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी: जंगी एप ने बताया आतंकियों का पता, जानें पंजाब से भागकर क्यों आए पूरनपुर

पीलीभीत एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी: जंगी एप ने बताया आतंकियों का पता, जानें पंजाब से भागकर क्यों आए पूरनपुर
यूपी के पीलीभीत स्थित पूरनपुर इलाके में पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मारे गए तीनों आतंकी 18 दिसंबर की देर रात पंजाब में गुरदासपुर के कलानौर थाने की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर हमला कर फरार हुए थे।