पुलिस का खौफ: काफिला चला गया, तब कारवां हुआ रवाना, सामने नहीं आए मुख्तार के चाहने वाले, आखिरी दीदार… March 30, 2024 by cntrks भले ही जिंदगी के आखिरी दिनों में मुख्तार तन्हा था, लेकिन कभी वह दौर भी था कि मुख्तार के काफिले में समर्थकों की गाड़ियों की लंबी लाइन रहती थी। जेल में भी मिलने वालों का तांता लगा रहता था।