पुलिस की पाठशाला: एसपी बने शिक्षक, विद्यार्थियों को पढ़ाया कानून का पाठ; हर सवाल का दिया जवाब April 30, 2024 by cntrks इस दौरान एसपी ने एक घंटे की पुलिस की कक्षा में में कानून व्यवस्था बनाए रखने में समाज की भूमिका के साथ विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया और विभिन्न मामलों में पुलिस की कार्रवाई के प्रति उनकी जिज्ञासा को शांत किया।