प्रापर्टी डीलर सुसाइड: पत्नी बोली- बैंकों की किस्तें टूटीं…सूदखोर भी कर रहे थे परेशान, पढ़ें पूरा मामला

प्रापर्टी डीलर सुसाइड: पत्नी बोली- बैंकों की किस्तें टूटीं…सूदखोर भी कर रहे थे परेशान, पढ़ें पूरा मामला
शेयर ट्रेडिंग में घाटे और कर्ज से परेशान होकर रावतपुर के केशवपुरम में रहने वाले प्रापर्टी डीलर अंकित अग्रवाल (37) ने मंगलवार रात पिस्टल से सीने में गोली मारकर जान दे दी। सुबह उठे बेटे को लगा कि पापा दरवाजा बंद करके सो रहे हैं।