प्रापर्टी डीलर सुसाइड: पत्नी बोली- बैंकों की किस्तें टूटीं…सूदखोर भी कर रहे थे परेशान, पढ़ें पूरा मामला April 11, 2024 by cntrks शेयर ट्रेडिंग में घाटे और कर्ज से परेशान होकर रावतपुर के केशवपुरम में रहने वाले प्रापर्टी डीलर अंकित अग्रवाल (37) ने मंगलवार रात पिस्टल से सीने में गोली मारकर जान दे दी। सुबह उठे बेटे को लगा कि पापा दरवाजा बंद करके सो रहे हैं।