बवाल का वीडियो: दो होमगार्ड ने चौकीदार को जमीन पर पटका, सिर पर पैर रख रायफल की बट से पीटा; बस इतनी सी थी बात May 15, 2024 by cntrks बरेली की नवाबगंज तहसील में जमीन की फर्द निकलवाने पहुंचे एक चौकीदार पर होमगार्ड ने अभ्रद टिप्पणी कर दी। जिसको लेकर तहसील गेट पर तैनात होमगार्ड और चौकीदार में कहासुनी हो गई।