बैग…टिफन-पानी की बोतलें: खून से लथपथ बच्चे, पास पड़ा बच्ची का शव; हादसे के बाद सामने आई हृदय विदारक तस्वीरें 1 month ago by cntrks सड़क किनारे टूटी पानी की बोतलें… लुड़की पड़ी हैं। पास ही छिटके एक छोटे बैग से टिफन बाहर गिर चुका है… उसका ढक्कन खुला हुआ है। उसमें रखी रोटी-सब्जी बिखरी पड़ी थी।