मंच पर ही रोने लगे सांसद संगमलाल: बोले- क्या केवल क्षत्रिय ही बन सकते हैं सांसद, तेली हूं इसलिए हो रहा विरोध

मंच पर ही रोने लगे सांसद संगमलाल: बोले- क्या केवल क्षत्रिय ही बन सकते हैं सांसद, तेली हूं इसलिए हो रहा विरोध
प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद संगमलाल गुप्ता मंच से भाषण देते समय भावुक होकर रोने लगे। उनका दर्द छलक उठा। उन्होने कहा कि क्या तेली होने के कारण उन्हें सांसद बनने का हक नहीं है।