महिला-बच्ची की हत्या: लखनऊ या हरदोई की तरफ से शव लाकर फेंकने की आशंका, खुलासे में लगी चार टीमें…जानें मामला May 8, 2024 by cntrks उन्नाव जिले में हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ताला सरांय गांव के पास एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के किनारे एक 26 साल की महिला और पांच साल की बच्ची का शव पड़े मिले हैं। रिश्ते में मां-बेटी होने का अनुमान है।