महिला सिपाहियों का दर्द: टीआई बोलते हैं अभद्र भाषा.. मानसिक ताैर पर करते हैं परेशान, रामपुर एसपी ने बैठाई जांच 6 months ago by cntrks महिला सिपाहियों से अभद्रता करने के मामले में टीआई (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) के खिलाफ जांच बैठ गई है। मामले में एसपी ने शाहबाद सीओ हर्षिता सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है।