मुरादाबाद में रुचि वीरा: डॉ. एसटी हसन भी मेरे बड़े भाई, पूरे दमखम के साथ लड़ूंगी चुनाव, अखिलेश यादव का धन्यवाद

मुरादाबाद में रुचि वीरा: डॉ. एसटी हसन भी मेरे बड़े भाई, पूरे दमखम के साथ लड़ूंगी चुनाव, अखिलेश यादव का धन्यवाद
काफी उठापटक के बाद सपा की तरफ से आजम खां की करीबी पूर्व विधायक रुचि वीरा ने बुधवार को सांसद डॉ. एसटी हसन के नामांकन को रद्द करने का पत्र सौंप दिया। साथ ही सपा की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया।