यूपी के 18 साइबर क्राइम थानों में सजा का पहला मामला: नाइजीरियन को अलीगढ़ में सात साल कैद की सजा, ऐसे की ठगी March 30, 2024 by cntrks अलीगढ़ महानगर के सिविल लाइंस इलाके की शिक्षिका से साइबर ठगी के प्रकरण में नाइजीरियाई नागरिक को सात वर्ष कैद व दस लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। यह अलीगढ़ जिले में साइबर अपराध में दंडित किए जाने का पहला मामला है।