यूपी में दरिंदगी का प्रयास: जूनियर डॉक्टर से लिपिक ने की थी दो दिन अभद्रता, एफआईआर में है जिक्र…जांच टीम गठित 12 months ago by cntrks जालौन जिले में उरई जिला मेडिकल कॉलेज, उरई के एक हॉस्टल में जूनियर डॉक्टर से हुई अभद्रता के मामले में महानिदेशालय स्तर से पत्र जारी होने के बाद डॉक्टर की शिकायत की जांच के लिए नौ सदस्यीय टीम गठित की गई है।