यूपी मौसम Update: आज से तापमान में उछाल के आसार, मौसम विभाग ने कहा-दो से तीन डिग्री की होगी बढ़ोतरी April 2, 2024 by cntrks हवा की तेज रफ्तार ने बीते दो दिन तक चढ़ते पारे को थाम रखा था। इस दौरान पूरे प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी।