यूपी विधानसभा चुनाव: प्रदेश में बदलेगा पोलिंग बूथ का सिस्टम, अब हर 1200 मतदाताओं पर होगा एक बूथ; बदले मानक 1 month ago by cntrks UP Assembly Elections: 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों में बूथ बढ़ने जा रहे हैं। अब हर 1200 मतदाता पर एक बूथ होगा। अगले चुनाव में कुल 18196 बूथ होंगे।