‘राम मंदिर बेकार है…’: रामगोपाल के बयान पर भड़के संत और महंत; बोले-सनातन धर्म और राम विरोधी है सपा की सोच

‘राम मंदिर बेकार है…’: रामगोपाल के बयान पर भड़के संत और महंत; बोले-सनातन धर्म और राम विरोधी है सपा की सोच
अभिनव विद्यालय में मतदान करने के बाद मंगलवार को सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बेकार का है। उसका नक्शा सही नहीं है। वास्तु के लिहाज से सही नहीं बना है।