राहत: कॉमन एडमिशन पोर्टल से होंगे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले, BHU समेत 4 यूनिवर्सिटी में होगा बदलाव April 3, 2024 by cntrks यूजी और पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग अब जेईई की तर्ज पर एक ही कॉमन पोर्टल के जरिये होगी।