रिकाॅर्ड: कानपुर रीजन में 21500 करोड़ रुपये जमा हुआ टीडीएस, देश में तीसरा स्थान, 19.18 प्रतिशत की ग्रोथ April 5, 2024 by cntrks आयकर विभाग की ओर से लगातार लाई जा रही पारदर्शिता और सरलीकरण की प्रक्रिया के चलते कानपुर रीजन (पश्चिमी उप्र व उत्तराखंड) ने टीडीएस संग्रह में रिकाॅर्ड बनाया है।