लखनऊ में मूसलाधार बारिश: यूपी विधानसभा में पानी भरा, नगर निगम सहित कई कार्यालयों में भी जलभराव, Pics

लखनऊ में मूसलाधार बारिश: यूपी विधानसभा में पानी भरा, नगर निगम सहित कई कार्यालयों में भी जलभराव, Pics
यूपी में तेज और उमस भरी गर्मी के बीच लखनऊ व आसपास के इलाकों में हुई जोरदार बारिश से मौसम बदल गया है। बुधवार को दोपहर करीब एक बजे छाये घने बादलों से अंधेरा छा गया और  जमकर बारिश हुई।