वाराणसी में बढ़ा साइबर फ्रॉड: जालसाजों ने चार लोगों से 79.93 लाख रुपये हड़पे; कई अन्य मामले भी आए सामने June 9, 2024 by cntrks प्रकरण को लेकर चारों भुक्तभोगियों की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।