संभल के बाद मुरादाबाद में मिला बंद मंदिर: डर के चलते 39 साल पहले पलायन कर गया था जैन समुदाय, पुलिस जांच शुरू 1 day ago by cntrks पाकबड़ा के रतनपुर कलां गांव में 39 सालों से बंद जैन मंदिर की जांच करने पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जैन समाज के लोगों से मंदिर के बारे में जानकारी ली। गांव से जैन समाज के करीब दो दर्जन से ज्यादा परिवार सामूहिक डकैती के बाद पलायन कर गए थे।