संभल हिंसा: बवाल में शामिल सात और आरोपी गिरफ्तार, 91 उपद्रवियों को तलाश रही पुलिस, अब तक 47 को हो चुकी जेल 14 hours ago by cntrks संभल में 24 नवंबर को हुए हिंसा मामले में मंगलवार को सात और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस मामले में 47 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।