सर्दी की मार: हार्ट अटैक से युवक, लकवा से बुजुर्ग की मौत, परिवारों में छाया मातम 8 months ago by cntrks सर्दी का सितम लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। 31 दिसंबर को हार्ट अटैक से एक युवक व लकवा से बुजुर्ग की मौत हो गई। दोनों को चिकित्सक ने जिला अस्पताल में मृत घोषित किया।