सांसद एसटी हसन बोले: आजम खां मिलेंगे तो उनसे पूछूंगा… मेरा टिकट किसके कहने पर काटा, मैं बना कुर्बानी का बकरा 8 months ago by cntrks टिकट कटने से आहत मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि मैं कुर्बानी का बकरा बन गया। जेल से आजम खां के निकलने पर वह पूछेंगे कि उनका टिकट किसके कहने पर काटा गया था।