साइबर ठगी: आर्मी अफसर बन पीतल कारोबारी से ट्रांसफर करा ली रकम, शातिर ने चली थी यह चाल

साइबर ठगी:  आर्मी अफसर बन पीतल कारोबारी से ट्रांसफर करा ली रकम, शातिर ने चली थी यह चाल
साइबर ठग ने खुद को आर्मी अफसर बताकर कारोबारी से पीतल के आइटम खरीदने का झांसा देकर 3900 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद ठग ने 30 हजार रुपये और ट्रांसफर करने को कहा तो पीड़ित को शक हो गया।