साइबर ठगी: आर्मी अफसर बन पीतल कारोबारी से ट्रांसफर करा ली रकम, शातिर ने चली थी यह चाल May 15, 2024 by cntrks साइबर ठग ने खुद को आर्मी अफसर बताकर कारोबारी से पीतल के आइटम खरीदने का झांसा देकर 3900 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद ठग ने 30 हजार रुपये और ट्रांसफर करने को कहा तो पीड़ित को शक हो गया।